चितईपुर थाना अंतर्गत सुस्वाही के पंचायत भवन पर पिछले कई दिनों से यहां के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू द्वारा स आई आर फॉर्म को जनता द्वारा भरवारा जा रहा है

Share

जिसको लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग अपना फार्म भरवा रहे हैं वहीं क्षेत्र के पार्षद गुड्डू पटेल ने बताया कि एस आई आर निर्वाचन आयोग की तरफ से 4 नवंबर से यह फॉर्म पंचायत भवन सुस्वाही भराया जा रहा है और हमे लगता है कि 80 पर्सेट फॉर्म बी एल ओ के फॉर्म पूरे हो गए है जिनका कार्य पूरा नहीं हुआ है उनको हम अपने माध्यम से लोगों के घर मैसेज भिजवा रहे हैं और एक व्यक्ति को फाइनेंस करने के लिए रखा गया है जो पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर एस आई आर फॉर्म के लिए लोगों को जागरूक रहा है मैं खुद गली मोहल्ले और चौराहे पर जा जाकर अनाउंस करवा रहे हैं

जिन भी लोगों का फॉर्म छूट गया है या नहीं भर पाए हैं वह कृपया पंचायत भवन पर आकर अपने फार्म को भरे। 11 दिसंबर इसका लास्ट डेट है और उसके बाद फीडिंग भी करना है किस लिए लोगों से फिर एक बार अपील है कि जल्द से जल्द इस फॉर्म को भरकर बी एल ओ को जमा करें भारत निर्वाचन के आयोग से एस ए आर का कार्य किया जा रहा है और यह उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है हम अपने क्षेत्र में ग्राम सभा पंचायत भवन में यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है है स आई आर का फॉर्म भराया जा रहा है

लोगों से कहां जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आए और अपना फॉर्म भारी जैसा कि निर्वाचन आयोग और सरकार की मनसा है और उसे हिसाब से फ्रेश वोटर लिस्ट बनाकर अपने लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं। यह कार्य अगले 11 दिसंबर तक निरंतर चलता रहेगा और लोगों से हमारी यही अपील है कि पहले फेज में ही आकर अपना फिर फॉर्म भरवा ले जिससे कि आने वाले समय में किसी को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और अगर किसी को कोई भी स आई आर फॉर्म भरवाने में दिक्कत का सामना हो तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई