वाराणसी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय सुबह लगभग 8:30 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी के साइबर रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई। घटना के समय कुछ छात्र अध्ययन कर रहे थे, जिन्होंने तेज धमाके जैसी आवाज सुनने के बाद धुआँ उठते देखा और तुरंत बाहर निकलकर स्टाफ को सूचना दी।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद लाइब्रेरी के कर्मचारी सक्रिय होने में देरी करते रहे, जिससे आग फैलती चली गई। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने BHU के इलेक्ट्रिक विभाग से भी संपर्क किया, परंतु अधिकांश मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले, जिसके कारण तत्काल सहायता नहीं मिल सकी। साथ ही, कमरे में लगे फायर एक्सटिंग्विशर भी मौके पर काम नहीं कर रहे थे, जिससे शुरुआती प्रयास असफल रहे।

छात्रों का यह भी आरोप है कि दमकल विभाग को घटनास्थल पर पहुँचने में भी देरी हुई। छात्रों ने कहा कि यदि कोई छात्र अंदर फँस जाता, तो उसकी दुर्दशा का अनुमान भी लगाना कठिन है। उन्होंने इसे सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीर कमी बताया है। एक वरिष्ठ विश्वविद्यालय अधिकारी ने, नाम न छापने की शर्त पर, बताया कि आग में लाखों रुपये मूल्य के यूपीएस सिस्टम, बैटरियाँ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। नुकसान का प्रारंभिक आकलन जारी है।
हालाँकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना के कारणों की जाँच प्रारंभ कर दी है तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की तत्काल समीक्षा के आदेश जारी किए हैं। संबंधित विभागों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी









Users Today : 110
Users This Year : 11402
Total Users : 11403
Views Today : 155
Total views : 24275