चन्दौली कमालपुर
मुस्तफापुर गांव में कैलाशपुरी सेवा आश्रम रानीपुर रेलवे स्टेशन के महंत बाबा अर्जुन महाराज जन्म अपने जन्म स्थान पर परिवार द्वारा यज्ञ हवन का आयोजन किया गया था।परिवार द्वारा अनुनय विनय के बाद ६० वर्ष बाद संत समागम के साथ मंगलवार को मुस्तफापुर पहुंचे।महात्मा अर्जुन बाबा के गांव पहुंचते ही अर्जुन बाबा की जय हो,हरहर महादेव के जय घोष से पूरा वातावरण संतमय हो।
आश्रम छोड़ते का सूचना महात्मा अर्जुन बाबा की जिलाप्रशासन चंदौली को दी गई जिनकी सुरक्षा में चंदौली कोतवाली प्रभारी संजय सिंह,नवही चौकी प्रभारी तरुण कश्यप भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।महात्मा अर्जुन बाबा के साथ आश्रम से श्यामानंद महाराज,नारायण महाराज,पूर्णमासी बाबा के अलावा दर्जन भर संत महात्मा राम।
महात्मा अर्जुन बाबा जन्म से ही ईश्वर में आस्था रखते थे।कथा पुराण में विशेष रुचि रखते थे।१८ वर्ष की आयु काल में घर गृहस्थी,परिवार तथा गांव से मोह माया त्याग कर निकल गए।लगभग १५ वर्ष तक अनेक संत महात्माओं के संपर्क में रहे। सन १९७५ में स्थाई रूप से वाराणसी के कैलाशपुरी सेवा आश्रम रानीपुर रेलवे स्टेशन के पास आश्रम के मुख्य महंत के रूप आसीन हैं।
इस मौके पर वाराणसी से पूर्व विधायक पूनम सोनकर,अमित सोनकर,दिनेश गुप्ता,कृष्णकांत प्रदेश महामंत्री बी जे पी,अजय कुशवाहा,शिवम पांडेय,पवन कुमार,रमेश यादव जिला पंचायत सदस्य,मोहन गुप्ता,दिल राम,नंदू मास्टर आदि।











Users Today : 83
Users This Year : 11267
Total Users : 11268
Views Today : 118
Total views : 24091