अमर वीर इंटर कॉलेज धानापुर का भवन जर्जर, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 64.45 लाख स्वीकृत — उपप्रबंधक डॉ. विशाल सिंह

Share

चन्दौली धानापुर

अमर वीर इंटर कॉलेज, धानापुर, जनपद चंदौली का मुख्य भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, जिससे शिक्षण व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही है। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 64 लाख 45 हजार रूपये से निर्माण कार्य शुरू होगा l

इस संबंध में विद्यालय के उपप्रबंधक डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि वर्षो से कई कमरों की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, छतें कमजोर हो चुकी हैं और बारिश के समय पानी टपकने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराना चुनौती बन गया था, जिसके समाधान हेतु प्रबंध समिति ने लगातार प्रयास किए।

इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि शासन ने Project Alankar के अंतर्गत विद्यालय में नए कक्षों के निर्माण हेतु ₹64,45,000/- की धनराशि प्रारंभिक रूप से स्वीकृत की है। डॉ. सिंह ने कहा कि यह धनराशि विद्यालय के आधुनिकीकरण के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे सुरक्षित व सुदृढ़ भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। परियोजना के निर्देशों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को लगभग ₹16,00,000/- की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस राशि से नए कक्षों के निर्माण के साथ आवश्यक संरचनात्मक सुधार भी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नए निर्माण के अलावा वर्तमान जर्जर भवन के पुनर्निर्माण, मरम्मत तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन के लिए भी अतिरिक्त आर्थिक संसाधनों की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त करने हेतु संपर्क कर रही है। इसके साथ ही विद्यालय ने पूर्व छात्रों, अभिभावकों और समाजसेवी नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों के सुरक्षित और बेहतर शिक्षा-पर्यावरण के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

डॉ. विशाल सिंह ने कहा कि अमर वीर इंटर कॉलेज लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता आ रहा है। ऐसे में भवन निर्माण और सुधार कार्य पूरा होना हजारों छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने जैसा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग एवं शासन की पहल से विद्यालय का कायाकल्प शीघ्र पूरा होगा

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई