ग्राम सचिवो ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए किया प्रदर्शन

Share

चहनियाँ/चंदौली

चहनियाँ विकास खंड कार्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। शासन की ओर से ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली आधारित मोबाइल एप करने तथा बिना संसाधन दिये विभिन्न अतिरिक्त कार्यों का दबाव बढ़ाने को लेकर कर्मचारियों आक्रोश व्याप्त है।

समस्त ग्राम सचिवों का कहना है कि गैर विभागीय कार्यो ने मुल दायित्वों को प्रभावित कर दिया गया है। जिससे एक से चार दिसंबर तक सभी सचिव प्रतिदिन सुबह ब्लाक मुख्यालय कार्यालय पहुंचकर हाथ में पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध जताते हुए प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करेंगे।

वहीं पांच दिसंबर को ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी एक दिवसीय सत्याग्रह कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही दस दिसंबर को समस्त सचिव सरकारी कार्य कार्य करने के लिए निजी वाहनों का बंद कर देंगे और पंद्रह दिसंबर को प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत सचिव अपने – अपने डोंगल विकास खंड कार्यालय में जमा कर देंगे।

इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार सागर, महामंत्री प्रेमचंद कन्नौजिया, अतुल यादव, उमेश सिंह, सुनिल बेलदार, विद्या यादव, सुमित नन्दन, आदि सचिव उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई