चन्दौली सकलडीहा
एसआईआर के प्रगति को लेकर सोमवार को विधायक प्रभुनारायण यादव ने प्राथमिक विद्यालय ताजपुर के बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वही बीएलओ से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर करने के संबंध में बीएलओ से जानकारी लेने के साथ ही निर्धारित मानकों की भी जानकारी ली। वही समय सीमा के पूर्व सभी मतदाताओं का एस एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर निर्देशित किया। ताकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिकों का वोटर लिस्ट में नाम होना अत्यंत आवश्यकहै।
इसलिए इसमें लापरवाही हम लोगों द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सपा के ब्लॉक प्रभारी मुसाफिर चौहान ने भी कहा कि सरकार द्वारा एस आई आर के नाम पर जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है। लेकिन वोटर स्वयं जागरुक होकर फॉर्म को भरवाने का काम अवश्य करें। इससे पूर्व यहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का स्वागत भी किया गया।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092