सैदपुर रामकरन शेतु पुल से मारुफपुर चौराहे तक हाइवे पर जगह जगह घुमते नजर आ रहे है आवारा पशु।

Share

चन्दौली मारुफपुर

क्षेत्र के ग्रामीण व दुकान दार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मारुफपुर चौराहा हाइबे रोड़ पर आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण व दुकानदार को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें बताया जाता है कि सैदपुर सब्जी मंडी से आवारा पशु आए दिन बहक कर रामकरण सेतु पुल से हसनपुर बड़किबारी से मारुफपुर चौराहा तक आ जाते है और बीच हाइवे रोड पर घूमने से राहगीरों को टू व्हीलर फोर व्हीलर व पैदल चलने वालों को हर वक्त दुर्घटना का सामना करना पड़ता है आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण व दुकान दार ने कहा कि सैदपुर गाजीपुर सब्ज़ी मंडी से आए दिन आवारा पशु रामकरण सेतु से बहक कर चंदौली जिले के कई गांवों में छोटे छोटे किसानो की फसल को नुकसान पहुंचाते है

जिससे से उग्र किसान ग्रामीण समस्या का निदान ना होने पर आंदोल की चेतावनी दिए है जबकि जिला प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को पशु आश्रम केन्द्र भेजे जाने का निर्देश दिया गया है इसके लिए पशु आश्रम केन्द्रों पर केयरटेकर भी नियुक्त किए गए हैं हाईवे पर सड़क किनारे बैठे निराश्रित पशु चारा पानी के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं ठंड के दिनों में रात में हाईवे पर उजाला और संकेत निशान नहीं होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ग्रामीणों ने निराश्रित पशुओं को पशु आश्रम केंद्र भेजने की मांग उठाया है

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई