चन्दौली
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि राजकीय बीज गोदामों से बीज लेने पर सरकार द्वारा अनुदान देने की सीमा 7 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे अपने राजकीय बीज गोदामों पर पहुंचकर 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ का बीज ले ले।
जनपद में 8250 कु० गेहूँ के लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत बीज जनपद के 09 राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है और अब तक 99.40 कु0 मटर, 129 कु0 मसूर, 15 कु0 सरसों तथा 340 कु० चना का वितरण राजकीय बीज गोदामों से कर दिया गया है तथा 6420 कु० गेहूँ का वितरण किसान भाईयों का 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा चुका है। शेष 1802 कु० गेहूँ का वितरण भी राजकीय बीज गोदामों से किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा प्राप्त 2488 पैकेट मसूर मिनीकिट बीज के सापेक्ष 2161 तथा चना के 200 पैकेट के सापेक्ष 192 पैकेट का वितरण कर दिया गया है। इसके अलावा कृभको सेन्टर घकिया, कृषक सेवा केन्द्र नवीन मण्डी एवं राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड टिमिलपुरा, सकलडीहा पर भी 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूँ का बीज उपलब्ध है।
यहाँ यह भी अवगत कराना है कि सभी किसान भाईयों को रबी की फसलों की बुवाई के लिए उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता है, वे अपने नजदीकी राजकीय बीज गोदामों एवं साधन सहकारी समितियों के माध्यम से बीज एवं खाद लेकर बुवाई कर सकते है आज की तिथि में जनपद में 15653 मै०टन यूरिया, 7868 मै०टन डी०ए०पी०, 439 मै०टन एम०ओ०पी०, 4834 मै०टन एन०पी० के०एस० तथा 6823 मै०टन एस०एस०पी० उपलब्ध है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092