सुहागरात का प्रेशर…भाग निकला दूल्हा..पुलिस पकड़ कर ले आयी पूछताछ की.. दूल्हा बोला खुद पर” भरोसा नहीं था कि कुछ कर पाऊँगा इस लिए भाग गया था.!!

Share

मेरठ:

सुहागरात का प्रेशर क्या होता है—यह मेरठ के मोहसिन से बेहतर कोई नहीं समझ सकता।
निकाह के अगले दिन सुहागरात को रात 12 बजे दुल्हन ने कहा“रोशनी कम करो, कहीं से एक छोटा बल्ब ले आओ।”मोहसिन बल्ब लेने के लिए घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।

परिवार ने पूरी रात ढूंढा, पुलिस ने नहर तक खंगाल डाली कि कहीं किसी ने मारकर डाल तो नहीं दिया और निराश दुल्हन मायके लौट गई।

5 दिन बाद मोहसिन का मोबाइल ऑन हुआ और लोकेशन हरिद्वार मिली.

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे “खुद पर” भरोसा नहीं था कि वह कुछ कर पाएगा, इसलिए डर के मारे बाहर निकल गया।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई