रजवाहा में डौला ना होने से बोरी के सहारे पर सड़क।

Share

चंदौली सकलडीहा

रजवहा से सटे गांव ताजपुर सभा में उत्तर के तरफ ठीक निकासी के सामने रजवाहा में डौला ना होने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होने से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का कटान हो गया है। जब कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए सीधा सकलडीहा तहसील को जाती है।

जिस पर हर समय छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता है। डौला और सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन इस जगह पर आवागमन करने वाले राहगीरों और गाड़ियों में अवरोध पैदा होता है। डौला और सड़क क्षतिग्रस्त होने से कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है

इन गंभीर समस्याओं के कारण जनता को आर्थिक क्षति, समय की क्षति, आदि परेशानियों का बेवजह ही सामना करना पड़ता है। वही इस सड़क पर कई विद्यालयों की गाड़ियां भी चलती हैं। समय से विद्यालय न पहुंचने पर बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित होता है। जब जब कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद विभाग के जेई द्वारा बोरी के सहारे सड़क को टिकाया गया है। जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।

जीसको को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से मांग है कि जनहित में इस जगह पर 200 मी प्रोटक्शन वॉल बनाने की मंजूरी प्रदान करें। जिससे आवागमन सुगमता से हो सके और भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई