बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्याण समिति आगरा उत्तर प्रदेश की प्रबंधक/सचिव श्रीमती रानू निगम जी के पहल से महिला अपने मायके आगरा पहुंची,
11 नवंबर 2025 को लड़की के माईके वाले संस्था पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में पूरी जानकारी लिखित में उपलब्ध कराई
जिसपर संस्था की टीम ने पुलिस को लिखित में एक आवेदन दिया
12 नवम्बर 2025 को एनजीओ की सक्रिय पहल और पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक महिला, जो पिछले पाँच वर्षों से अपने मायके नहीं जा पाई थी, को सकुशल उसके मायके भेजा गया दोनों बच्चों के साथ। संस्था की सचिव व टीम के सदस्यों ने महिला की भावनाओं का सम्मान करते हुए मामले को संवेदनशीलता से सुलझाया।
महिला ने बताया कि कई परिस्थितियों के कारण वह इतने वर्षों से अपने मायके नहीं जा सकी थी। समिति की मदद और पुलिस की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व रजामंदी से पूरी हुई।संस्था की ओर से कहा गया कि इस प्रकार के मामलों में महिलाएँ सुरक्षित और सम्मानपूर्वक अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें, यही उनका उद्देश्य है।
उपस्थित पदाधिकारी उपप्रबंधक पुरुषोत्तम दास निवर्तमान फौजी भाई, उपाध्यक्ष राजकुमारी, सदस्य संतोष कुमार, एवं विजयनगर चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद
रिपोर्ट – अखिलेश यादव











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120