मीरजापुर
18 नवम्बर 2025- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रो में मतदेय स्थलो के सम्भाजन के सम्बंध मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक आहूत की गई।
अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण बढ़े मतदेय स्थलो के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-446, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलो की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-02, बढ़े हुय मतदेय स्थलो की संख्या-16, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-462, विधानसभा 396-
मीरजापुर मे वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-421, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलो की संख्या-36, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-06, बढ़े हुये मतदेय स्थलो की संख्या-30, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-451, विधानसभा 397-मझवां मे वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-442, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलो की संख्या-34, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-02, बढ़े हुये मतदेय स्थलो की संख्या-32, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-474, विधानसभा 398-चुनार वर्तमान मतदेय स्थल की
संख्या-410, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलो की संख्या-18, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-02, बढ़े हुये मतदेय स्थलो की संख्या-16, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-426 एवं विधानसभा 399-मड़िहान मे वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-424, 1200 अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलो की संख्या-26, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-05, बढ़े हुये मतदेय स्थलो की संख्या-21, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-445 है। इस प्रकार जनपद मे वर्तमान मतदेय स्थल की संख्या-2143, 1200 अधिक मतदातावाले मतदेय स्थलो की संख्या-132, समायोजित मतदेय स्थलो की संख्या-17, बढ़े हुये मतदेय स्थलो की संख्या-115, सम्भाजन के पश्चात मतदेय स्थलो की कुल संख्या-2258 है।
बैठक मे नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पाण्डेय, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मा0 नगर के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, मा0 विधायक मझवां के प्रतिनिधि संजय कुमार मौर्या, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ज्ञान प्रकाश दूबे, जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी राकेश बिन्द, प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी छोटे खान, जिला उपाध्यक्ष बासपा सद्दाम राइन, प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी रमाशंकर साहू, नगर महासचिव सपा अनीस खान सहित अन्य राजनैनिक दल के पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहें।











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120