वाराणसी की ‘लेडी सिंघम’ नीतू कादयान की दहाड़! कॉलेज छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का संकल्प

Share

वाराणसी’  मिशन शक्ति’ अभियान के तहत सुधाकर महिला पीजी कॉलेज में आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा पर एक ज़बरदस्त जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीं अपर पुलिस अधीक्षक (वरुणा जोन) आईपीएस लेडी सिंघम नीतू काद्दयान , जिन्हें अक्सर उनकी निर्भीक कार्यशैली के लिए ‘लेडी सिंघम’ कहा जाता है।

लेडी सिंघम नीतू काद्दयान का सीधा संदेश :

एडीसीपी नीतू काद्दयान ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, “एक महिला जब सड़क पर निकलती है और उसके साथ अगर कोई बदतमीजी करता है, उस वक्त वह महिला पलट कर एक थप्पड़ मारती है, तब जाकर होगा सशक्तिकरण।” उन्होंने स्पष्ट किया कि सशक्तिकरण का अर्थ पुरुष और महिला में भेदभाव करना नहीं है, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हिम्मत से आवाज़ उठाना है।

‘युवा फाऊंडेशन’ ने जगाई जागरूकता :

‘युवा फाऊंडेशन’ की अध्यक्ष सीमा चौधरी के नेतृत्व में, और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से, सैकड़ों छात्राओं को ब्लैकमेलिंग, ‘No means No’ के मायने, पेपर स्प्रे के इस्तेमाल, और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। चौधरी ने 2024 की एक ब्लैकमेलिंग घटना का ज़िक्र कर सभी को झकझोर दिया और साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा:

“ऑनलाइन एक फोटो 10 सेकंड में वायरल, वापस कभी नहीं आती। इसलिए फ्रेंड रिक्वेस्ट और प्राइवेसी पर विशेष ध्यान दीजिए।”

छात्राओं ने लिया भावुक संकल्प :
कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब उपस्थित सैकड़ों छात्राओं ने एक साथ हाथ उठाकर यह संकल्प लिया: “मैं खुद को और अपनी बहनों को सुरक्षित रखूंगी, मैं चुप नहीं रहूंगी, मैं आवाज़ उठाऊंगी।”
आईपीएस लेडी सिंघम नीतू काद्दयान ने सभी छात्राओं को अपने-अपने थानों पर आकर कार्यभार समझने के लिए आमंत्रित भी किया।

छात्राओं को दिए गए अन्य महत्वपूर्ण सुझाव:
* अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर भरोसा करें।
* मुसीबत पड़ने पर चिल्लाओ, शोर मचाओ, भीड़ इकट्ठा कीजिए।
* कानूनी सहायता के लिए 181, 1090 और 112 जैसे हेल्पलाइन नंबर हमेशा याद रखें।
* ‘ आपका चुप रहना अपराधी को और ताकत देता है’ इसलिए माता-पिता या टीचर को सबसे पहले बताएं।
इस सत्र में एसीपी नितिन तनेजा, अशोक पांडे , विकास मौर्य, सलीम जावेद, अरविन्द कुमार यादव, दुर्गेश पांडे, गौरव सुमन, अनूप पांडे और कॉलेज के अध्यापकगण भी शामिल रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई