महामहिम उपराष्ट्रपति से कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा की शिष्टाचार भेंट

Share

संस्कृत एवं विश्वविद्यालय के उन्नयन हेतु अपनी दृढ प्रतिबद्धता व्यक्त किए। कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।भारत गणराज्य के महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय आदरणीय श्रीयुत सी॰ पी॰ राधाकृष्णन् जी से दिल्ली में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर संस्कृत और उसके विकास से सम्बन्धित विषयों पर गहन चर्चा हुई।
उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने महामहिम उपराष्ट्रपति से मिलकर उक्त आशय की सूचना दिया।

कुलपति प्रो शर्मा ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने अत्यन्त आत्मीय-भाव एवं तन्मयता के साथ शिक्षा, संस्कृत, संस्कृति, सामाजिक समरसता एवं उत्तम संसदीय परम्पराओं के संरक्षण व सम्वर्धन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने “राष्ट्रीय शिक्षा नीति” के आलोक में संस्कृत के प्रोत्साहन हेतु अपना अमूल्य परामर्श प्रदान किया और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के उन्नयन हेतु अपनी दृढ प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विश्वविद्यालय में आने का शीघ्र संकेत दिया

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई