एसीपी चेतगंज ने सिगरा थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

Share

सहायक पुलिस आयुक्त डा. ईशान सोनी ने बुधवार को थाना सिगरा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले गार्ड की सलामी ली। तत्पश्चात थाना परिसर के अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई रजिस्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखो एवं व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई एवं अभिलेख अद्यावधिक अधिक पाए गए। कर्मचारियों की बीट पुस्तिका को अद्यावधिक रखने तथा बीट की संपूर्ण जानकारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

थाना स्तर पर गठित साइबर सेल में शिफ्टवार ड्यूटी लगाये जाने, पुलिस कर्मियों को अनुशासन साफ सफाई तथा आम जन के साथ संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने, महिला हेल्प की स्थिति की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, प्रभारी निरीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने, पेंडिंग विवेचनाओं का शिघ्र निर्धारण करने, जन सामान्य की शिकायतों को संवेदनशीलता से कार्य करने,

आइजीआरएस प्रार्थनापत्र के गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण करने, मिशन 5.0 के तहत प्रभावी कार्रवाई करने तथा रजिस्टर में फीडबैक आदि अंकित करने, थाने में लावारिस, सीज वाहनों की नीलामी हेतु आवश्यक कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया गया।एसीपी द्वारा थाना स्टाफ के साथ संवाद भी स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उसका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई