शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग जाने से लाखों का समान जल कर राख हो गया।

Share

 

चन्दौली डीडीयू नगर

जायसवाल स्कूल के पास मंगलवार रात एक घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने के समय गृहस्वामी मनोज तिवारी अपनी ड्यूटी पर थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने तुरंत बिजली की सप्लाई बंद करवाई और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

आग से घर में रखा एसी, फ्रिज सहित लगभग दो लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी के पुत्र शिवम ने बताया कि आग में शादी में मिला उनका कीमती सामान भी पूरी तरह से जल गया।

बताया गया है कि मनोज तिवारी ने अपने मकान में एक दुकान भी बना रखी थी। यह दुकान कुछ समय से बंद थी और उसमें भी घरेलू सामान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई