चन्दौली ताराजीवनपुर
बीती रात दवा कारोबारी की गोली मारकर हुई हत्या के बाद जहां लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। इस घटना के बाद सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। नेता द्वय ने इस मर्माहत करने वाली घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से बातकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की।
कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। दवा कारोबारी काफी शरीफ व्यक्ति थे। घटना से पूरा परिवार आहत है और हम सभी दुखी हैं। प्रदेश में इस समय जैसा माहौल है, उसमें अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। घटनास्थल के समीप ही रेलवे स्टेशन है। यहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अपराधियों का हौसला इतना अधिक है कि ऐसी भीड़ वाले स्थान पर भी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि एसपी से बात हुई है। उनसे जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने को कहा है। यही सबके लिए अच्छा होगा।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कानून व्यवस्था को लेकर चंदौली एसपी को आड़े हाथों लिया। कहा कि इस एसपी से कुछ होने वाला नहीं है। यह जब से जिले में आये हैं अपराध और हत्या बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वह डीआईजी से वार्ता कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।कहा कि भीड़भाड़ वाले जगह ओर जहां 24 घण्टे लोगो का जमावड़ा रहता है वहीं आसपास पुलिस की ड्यूटी भी रहती है ऐसे में इस तरह का दुस्साहसिक वारदात नगर में कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120