पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि० भारत के राष्ट्रीय अधिवेशन में वाराणसी के रामकृष्ण पाण्डेय “शिवा” और उनकी टीम को काशी में किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे दिव्य काशी, स्वक्ष काशी, भव्य काशी, बनारस को प्लास्टिक मुक्त करवाना,

Share

वाराणसी    पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि० भारत के राष्ट्रीय अधिवेशन में वाराणसी के रामकृष्ण पाण्डेय “शिवा” और उनकी टीम को काशी में किये गए विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे दिव्य काशी, स्वक्ष काशी, भव्य काशी, बनारस को प्लास्टिक मुक्त करवाना, देश और बनारस के प्रत्येक प्रमुख स्थानों पर तिरंगा लगवाने, राइट टू लॉ कानून का अधिकार को दिल्ली के संसद में पास करवाने के लिए देशव्यापी आंदोलन करना एवं घाट संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से काशी संस्कृति को और सशक्त बनाने के लिये काफी प्रयास किया और सभी कार्यक्रम को सफल किया।

इसी सभी कार्यों को देखते हुए शिवा पाण्डेय जी को “काशी रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उपाधि अम्बरीष सिंह भोला सदस्य वीडीए उ प्र सरकार व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रकाश दूबे एवं राष्ट्रीय संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद पांडेय राष्ट्रीय महामंत्री मनीष दूबे के कर कमलों द्वारा दिया गया। तथा संगठन के द्वारा मित्र शिवा पांडेय को संगठन में राष्ट्रीय सचिव का पद दिया गया । सम्मानित हुए कार्यकर्ता में मुख्य रूप से आनन्द कुमार मिश्रा, सचिन मिश्रा, अंकित दुबे व अन्य सभी दिव्य काशी भव्य काशी, राइट टू लॉ कानून का अधिकार, घाट संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्लास्टिक मुक्त काशी, कार्यक्रम के समस्त पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया ।

रिपोर्ट-सुरेश कुमार शर्मा

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई