अलीनगर में शादी समारोह से बाइक चोरी।

Share

चन्दौली अलीनगर।   थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौटते समय एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। बहादुरपुर निवासी सुरुब अध्मद ने अलीनगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुरुब अध्मद अलीनगर स्थित जेके पैलेस में एक शादी में शामिल होने आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP G7 AA 1331) रात करीब 8 बजे जेके पैलेस के बगल में सुहाग पैलेस के सामने खड़ी की थी। भीड़ अधिक होने के कारण गार्ड ने उन्हें गाड़ी आगे खड़ी करने को कहा था।

जब सुरुब अध्मद रात करीब 11 बजे शादी समारोह से घर जाने के लिए निकले, तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सुरुब अध्मद द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम चोरी हुई मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई