वाराणसी इसी क्रम में आज रविदास घाट पर एनएसजी (NSG) कमांडो और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी अभ्यास (रिहर्सल) किया गया।
इस अभ्यास में एनएसजी कमांडो ने गंगा नदी में मोटरबोट और बड़े स्टीमर के माध्यम से संभावित आतंकवादी हमले की स्थिति से निपटने का प्रदर्शन किया। कमांडो दल ने जल मार्ग से पहुँचकर त्वरित कार्रवाई, बंधक मुक्ति और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के कई ऑपरेशनल ड्रिल्स का अभ्यास किया।
अभ्यास के दौरान एनएसजी और यूपी पुलिस के अधिकारीगण ने संयुक्त समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास से सुरक्षा बलों की तत्परता और आपसी समन्वय में और मजबूती आती है।

एनएसजी की टीम ने स्थानीय पुलिस को आधुनिक तकनीक, संचार प्रणाली और बचाव उपायों के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि गंगा घाटों सहित पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है।
यह संयुक्त अभ्यास वाराणसी में लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।









Users Today : 21
Users This Year : 11519
Total Users : 11520
Views Today : 34
Total views : 24452