आईएमएस बीएचयू के जूनियर डॉक्टर की पिटाई, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Share

वाराणसी।   आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की रविवार देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य रेजिडेंट डॉक्टर मौके पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। घटना से नाराज रेजिडेंट्स ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।

जानकारी के मुताबिक, आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर रूइया मेडिकल ब्लॉक के पास एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के नजदीक रहते हैं। रविवार रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट डॉक्टर हॉस्टल के पास खड़े थे, तभी बिरला चौराहे की ओर से मुंह बांधे छह युवक बाइक से पहुंचे। युवकों के पास लाठी-डंडे थे। उन्होंने डॉक्टरों से नाम और संस्थान पूछा। जैसे ही उन्हें पता चला कि वे आईएमएस के जूनियर रेजिडेंट हैं, उन्होंने पिटाई शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर रात करीब 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर लिया, लेकिन रेजिडेंट्स के दबाव पर करीब 10 मिनट बाद गेट खोला गया। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आरोपियों की पहचान और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विवाद की सूचना मिली है, और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के साथ मारपीट की जानकारी प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई