विंध्याचल धाम को मिली दो बड़ी सौगातें, वंदे भारत एक्सप्रेस और सोगरिया-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन वाराणसी होते हुए विंध्यवासिनी धाम स्टेशन से खजुराहो तक चलेगी। आधुनिक रेल व्यवस्था के तहत यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के लिए यह ट्रेन बड़ी राहत साबित होगी, जिससे विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।

सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंची और थोड़ी देर रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हुई।उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई,साथ ही, विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन पर सोगरिया-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू किया गया, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को एक और नई सौगात मिली।

 

रिपोर्ट भोला यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई