किडजी की तरफ से आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड में दूसरा एनुअल स्पोर्ट्स डे का प्रोग्राम किया गया जिसमें स्कूल के लगभग 310 बच्चों ने प्रतिभा किया और सारे भारत में अपनी रुचि दिखाई यहां की प्रिंसिपल मिताली सिंह ने बताया

Share

वाराणसी   किडजी की तरफ से आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड में दूसरा एनुअल स्पोर्ट्स डे का प्रोग्राम किया गया जिसमें स्कूल के लगभग 310 बच्चों ने प्रतिभा किया और सारे भारत में अपनी रुचि दिखाई यहां की प्रिंसिपल मिताली सिंह ने बताया कि सर न्यूज़ जो प्री स्कूल का करिकुलम है बच्चों का ग्रॉस मोटिव स्किल होता है उसको इंप्रूव करने के लिए हम लोग स्पोर्ट्स डे आयोजन किया जाता है

बच्चों को कॉन्फिडेंस को एनहांस करने के लिए भी यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिए हम लोग स्कूल के बाहर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड में आयोजन कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चों में कॉन्फिडेंस आए। यहां पर बच्चों को बैलेंसिंग बॉल रेस 100 मीटर रेस लॉन्ग जंप इन सभी के साथ एक गेम पेरेंट्स को भी यहां पर कराया गया है

जिससे कि बच्चों में खेल के प्रति भावना बढे प्री स्कूल्स का कलर है कि हम लोग स्ट्रेस फ्री एजुकेशन देते हैं इसलिए यहां पर मेडल कोई मतलब नहीं रखता लेकिन फिर भी हम लोगों ने जो फर्स्ट और सेकंड और थर्ड आएंगे उनको हम लोग यहां पर मेडल देंगे और एक सर्टिफिकेट देकर उनके उत्साह को और भी बढ़ाएंगे हमारे इस प्रोग्राम में डायरेक्टर अमित कुमार गुप्ता मौजूद रहे और स्वरूप कुमार प्रजापति रश्मि त्रिपाठी एडमिन सतीश कुमार प्रजापति ट्रांसपोर्ट इंचार्ज उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट-धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई