ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा टक्कर, हालत गंभीर

Share

डीडीयू नगर

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड कैलाशपुरी मोड़ के मीप गुरुवार की देर रात्री में ट्रैक्टर ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाईक सवार कुछ दूर जाकर डिवाइटर पर जा गिरा और गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहॅुची पुलिस ने घायल को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहॅुचवाया।

कोतवाली क्षेत्र के कुड़ा बाजार चौकी अर्न्तगत काली महाल निवासी समाजसेवी रामू गुप्ता जो कि काली महाल में कबाड़ का दुकान चलाते हैं। हर रोज की भॉति गुरुवार को रात्रि में दुकान बढ़ा कर नई बस्ती स्थित पेट्रोल पम्प पर बाईक में तेल डलवाने चले गये। तेल डलवाकर लौट रहे थे कि कैलाशपुरी मोड़ के सपीप सामने से आ रहा टै्रक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही रामू गुप्ता लबे सड़क गिरकर कहराने लगे, आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना 112 नम्बर पर दिया और टैक्टर व चालक को रोक लिया ।

सूचना पर पहॅुची पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना दिया और परिवार वालो को सूचित किया। एम्बुलेंस के आते ही परिवार व स्थानीय लोगो के मदद से निजी चिकित्सालय भेजवाया गया। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि रामू गुप्ता की बाये तरफ के कंधे में गंभीर चोट आने के वजह से दो भागों में फैक्चर हो गया हैं जिनका तत्काल ऑपरेशन किया जाना आवश्यक हैं। वहीं पुलिस ने टै्रक्टर व चालक को कब्जे में ले लिया हैं।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई