चकिया चंन्दौली
क्षेत्र के आदर्श जनता इंटर कॉलेज,चतुरीपुर, चकिया में संस्थापक स्वर्गीय लालता सिंह की 31 वीं पुण्यतिथि और विद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 7 नवंबर को आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वतंत्र निदेशक पावर ग्रिड व पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान और प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने स्वर्गीय लालता सिंह (पहलवान साहब) के स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर किया।


मुख्य अतिथि शिव तपस्या पासवान ने स्वर्गीय लालता सिंह के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘पहलवान साहब’ किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। उन्होंने ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने के लिए घर-घर जाकर मुट्ठी भर चावल इकट्ठा कर विद्यालय का निर्माण कराया। लालता सिंह ने आदर्श जनता इंटर कॉलेज की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की, जिससे गरीब और असहाय बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें।
विशिष्ट अतिथि नागेश सिंह एडवोकेट ने स्वर्गीय लालता सिंह के विद्यालय के प्रति समर्पण को सदियों तक याद रखे जाने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने मनमोहक राधा-कृष्ण की झांकियां और ‘जय जवान जय किसान’ गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय द्वारा बच्चों को ‘आदर्श जनता इंटर कॉलेज’ के नाम से ड्रेस कोड जारी किया गया और निःशुल्क वितरित भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष हिम्मत बहादर सिंह प्रधानाध्यापक अजय कमार संरक्षक।संरक्षक दयाशंकर दुबे, नित्य प्रकाश सिंह, राघवेंद्र प्रताप, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ. कुंदन गोंड, त्रिलोकी बिन्द, समाजसेवी गीता यादव और पूर्व प्रधान दिनानाथ मौर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119