मीरजापुर
विकास भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेले का समापन आज विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल ने किया।
विधायक ने कहा कि भारत की आर्थिक मजबूती स्वदेशी उत्पादों के अपनाने में निहित है। मण्डलायुक्त ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने नयी डिजाइन का प्रशिक्षण दिलाकर उत्पादों में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।
मेले में ₹26.63 लाख की बिक्री हुई तथा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने आकर्षण बढ़ाया।
रिपोर्ट – भोलानाथ यादव











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119