राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भगवती धाम इंटर कालेज खरगीपुर पियरी में बच्चों ने गीत गाकर किया स्मरणोत्सव

Share

वाराणसी   भगवती धाम इंटर कालेज खरगीपुर पियरी वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर पूरे राज्य में एक वर्ष तक स्मरणोत्सव मनाएगी। यह आयोजन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर होगा। कार्यक्रमों को चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से होगी। इस दौरान विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वंदे मातरम का गायन शामिल है ।

इस संदर्भ में संस्कृति निदेशालय ने सभी सरकारी विभागों, बेसिक व माध्मयमिक शिक्षा विभाग, संस्कृति, गृह व सूचना विभाग सहित सभी जिलाधिकारियों को समारोहों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है स्मरणोत्सव का पहला चरण सात से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा चरण अगले वर्ष 19 से 26 जनवरी, तीसरा चरण सात से 15 अगस्त और चौथा चरण पहली से सात नवंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा। बंकिम चंद्र चटर्जी ने अक्षय नवमी के अवसर पर सात नवंबर 1875 को वंदे मातरम गीत लिखा था। पहली बार यह गीत साहित्यिक पत्रिका बंग दर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के धारावाहिक प्रकाशन के एक भाग के रूप प्रकाशित किया गया था।

इस गीत ने उस समय देश भर में चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी थी। इस गीत ने देशवासियों के अंदर स्वतंत्रता की अलख जलाई थी। नतीजतन 24 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान सभा ने इस गीत को राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विद्यालयों में वर्षभर विशेष कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

यह कार्यक्रम सात नवंबर से अगले वर्ष सात नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत शुक्रवार को सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम के गायन से की गई। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नाथ यादव ने किया इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भारत माता के प्रति समर्पण और गौरव का प्रतीक वंदे मातरम गीत आज अपने गौरवशाली 150 वर्ष पूरे कर रहा है।

यह गीत जिसने आज़ादी की लड़ाई में अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों की रगों में जोश भर दिया था, आज भी हर भारतीय के दिल में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाता है। इस मौके पर बच्चों सहित शिक्षक एवं शिक्षिका रणजीत सिंह,अरविंद सिंह,पंकज सिंह,धीरज राय, रामजनम यादव,अजय यादव, जुगनू चौरसिया,बलवंत कुमार,सुमन सिंह उपस्थिति रहीं।

 

रिपोर्ट-विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई