गोरखपुर में रविवार देर रात 30 साल के युवक ने खुद को गोली मार ली। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ के हायर सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि पत्नी से चल रहे विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, जांच की जा रही है।
मामला बेलीपार थाना के कलानी खुर्द महोब गांव का है।
युवक की पहचान केशव सिंह के रूप में हुई है, जो पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था। डेढ़ साल पहले बभनान (बस्ती) की लड़की से उसकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। पत्नी के मोबाइल में मिली तस्वीरों को लेकर विवाद बढ़ा और वह मायके चली गई। बाद में उसने केशव पर केस दर्ज करा दिया। गांव लौटकर केशव बकरी पालन करने लगा, लेकिन पत्नी और उसके परिजनों के कॉल से परेशान रहता था। रविवार रात करीब 11.15 बजे उसने घर पर ही अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118