थाना धानापुर की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा द्वारा हरदेव इंटर कॉलेज में चौपाल लगाकर बालिकाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक

Share

चंदौली- उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा* बाजारों,ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर महिलाओ/बालिकाओं को चौपाल लगाकर जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जागरूक करने के साथ पम्पलेट वितरण किया गया।

 थाना बलुआ की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा मां खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज, थाना कन्दवा की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा मंशा देवी पीजी कॉलेज बरहनी, थाना धीना की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा शारदा पीजी कॉलेज, थाना शहाबगंज की एंटीरोमियों पुलिस टीम द्वारा श्री परमहंस लाइब्रेरी में चौपाल लगाकर बालिकाओं/छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें बताया गया कि यदि विद्यालय आवागमन के दौरान किसी शोहदें/मनचलें द्वारा परेशान किया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना अपने परिजनों/थाना स्थानीय या हेल्प लाइन नम्बरों पर दे देनी चाहिए। तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शोहदों/मनचलों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।*

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के संबंध में संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन व सखी निवास योजनाओं के बारे में बताया गया।

 

साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013, दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशांधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।

*इस दौरान महिलाओं, बालिकाओं व आमजनमानस को साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक किया गया।-*

1.किसी भी अनजान लिंक या अज्ञात नंबर से आए संदेश या कॉल पर अपने बैंक विवरण, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

2.KYC अपडेट, इनाम जीतने, नौकरी या लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी से सतर्क रहें।

3.सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल व आपत्तिजनक पोस्ट की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।

4.सुरक्षित पासवर्ड रखें एवं समय-समय पर बदलते रहें।

5.इसके साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि यदि वे किसी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार हो जाएँ तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएँ जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके।

6.अभियान के माध्यम से पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें, जिससे समाज को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखा जा सके।

 

*साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।*

 

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई