इंडिगो की उड़ान 55 मिनट में पहुंचाएगी खजुराहो, किराया 2570 रुपए
~~~~
“वाराणसी में विमान कम्पनी इंडिगो ने एक बार फिर अपनी हवाई सेवा में विस्तार किया है। एयरलाइन्स ने बनारस की नई उड़ाने शुरू कर दी है। इससे दिल्ली से खजुराहो और खजुराहो से बनारस की नई उड़ाने शुरू कर दी है। फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन संचालित होगी, लेकिन नवंबर माह तक वाराणसी से खजुराहो का किराया 2570 रुपए निर्धारित किया है। एयर लाइन्स द्वारा जल्द ही फ्लाइट का शिड्यूल जारी किया जाएगा।
वाराणसी से खजुराहो के लिए उड़ान सेवा रविवार शुरू होगी। इंडिगो की यह उड़ान केवल 55 मिनट में खजुराहो पहुंचाएगी। उड़ान का समय दोपहर 1.10 बजे वाराणसी से प्रस्थान और 2.05 बजे खजुराहो पहुंचने का निर्धारित किया गया है। इस रूट पर किराया स्थिर रखा गया है। पहले दिन यानी 26 अक्टूबर को किराया 2570 रुपए है, और आगामी नवंबर माह तक यही किराया रखा गया है।
दिल्ली से खजुराहो के लिए भी इंडिगो ने उड़ान सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दि हैं। इस उड़ान की अवधि 1 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है। विमान सुबह 10.00 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और 11.15 बजे खजुराहो पहुंचेगा। इस रूट पर एडवांस बुकिंग की जा रही है और डायनमिक किराया वसूला जा रहा है। पहले पांच दिनों के लिए किराया क्रमश: 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए रखा गया है।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093