“लोकतंत्र में हथियार नहीं, वोट से करें वार” कांग्रेस सेवादल

Share

दिनांक 26/10/25 रविवार को वार्ड-15 तमोली पाड़ा ढोलीखार मंटोला पर कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू और नीलोफर बानो ने किया। संचालन राम वकील धाकरे ने किया। रवि मिलन में वरिष्ठ कांग्रेसी मोइन भाई,उजहर आलम और यूसुफ कुरैशी जी का माला पहनाकर सम्मान किया गया

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में हथियार से नहीं, वोट से सरकार को चोट करें।”

उन्होंने जनता से अपील की ,कि देश की तरक्की और न्यायपूर्ण शासन के लिए हर नागरिक को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से  पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा,अनुज शिवहरे, विष्णु दत्त शर्मा,धर्मवीर शर्मा,वासित अली,सलीम खान, सुनील निगम, विकास पलवार, हबीब कुरैशी,अदनान कुरैशी, शरीफ़,कल्ले खां, नूरुद्दीन खान, कमल शर्मा, प्रवीण शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गौरव कश्यप, पंडित संजय शर्मा, ठाकुर दास, सचिन ऋषि, अजीत अहमद, कमरान, मजीद, हीरो ख़ान, परियान खान, काले भाई, रिजवान भाई, हाजी मुईन, कादिर भाई, सोनू सक्सेना, नवाबुद्दीन, मोहम्मद आरिफ, वाजिद, बब्लू चौधरी आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम के अंत में एकता, भाईचारे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया।

 

 

रिपोर्ट – अखिलेश यादव

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई