UP पुलिस की डायल 112 पर कार्यरत टेलीकॉलर साक्षी वर्मा 29 अगस्त से लापता है उस रात वो दोस्त सचिन के साथ स्कूटी से रिवर फ्रंट पर गई थी।

Share

लखनऊ   UP पुलिस की डायल–112 पर कार्यरत टेलीकॉलर साक्षी वर्मा 29 अगस्त से लापता है। उस रात वो दोस्त सचिन के साथ स्कूटी से रिवर फ्रंट पर गई थी। पुलिस ने सचिन को जेल भेज दिया है। सचिन का कहना है कि झगड़े के बाद वो साक्षी का मोबाइल छीनकर वापस घर आ गया था, फिर उसे कुछ नहीं पता।

 

लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाली गोमती नदी में पुलिस कई दफा सर्च ऑपरेशन चला चुकी है, लेकिन साक्षी नहीं मिली। सचिन और साक्षी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। उस रात किसी तीसरे शख्स को लेकर दोनों में लड़ाई हुई थी, जो साक्षी का रिश्तेदार भी लगता है।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई