लखनऊ UP पुलिस की डायल–112 पर कार्यरत टेलीकॉलर साक्षी वर्मा 29 अगस्त से लापता है। उस रात वो दोस्त सचिन के साथ स्कूटी से रिवर फ्रंट पर गई थी। पुलिस ने सचिन को जेल भेज दिया है। सचिन का कहना है कि झगड़े के बाद वो साक्षी का मोबाइल छीनकर वापस घर आ गया था, फिर उसे कुछ नहीं पता।
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाली गोमती नदी में पुलिस कई दफा सर्च ऑपरेशन चला चुकी है, लेकिन साक्षी नहीं मिली। सचिन और साक्षी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। उस रात किसी तीसरे शख्स को लेकर दोनों में लड़ाई हुई थी, जो साक्षी का रिश्तेदार भी लगता है।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138