ब्रेजा कार की टक्कर में वृद्ध महिला के साथ युवक की मौत, भतीजा घायल

Share

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गिराई पावर हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात हुए सड़क हादसे मे बाइक सवार वृद्ध महिला 65 वर्षीय विमला उर्फ (नचना) देवी के साथ 25 वर्षीय रोहित कुमार सिकी चौरा ऊंज की मौत हो गई।घटना मे तूफानी 35 वर्ष का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऊंज थाना क्षेत्र के सीकी चौरा निवासी स्वर्गीय लालमणि प्रजापति की पत्नी विमला देवी विछिया निवासी रोहित कुमार व जखांव गोपीगंज निवासी तूफानी प्रजापति के साथ बाइक से जखांव जा रही थी रास्ते में गिराई पावर हाऊस के सामने प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार यूपी70 एच क्यू 3361 ने सामने जा रही बाइक यूपी66 एबी 4099 मे टक्कर मार दिया। कार के टक्कर से बाइक सवार कुछ दूर जाकर डिवाइडर से टकरा गए,हादसे में विमला उर्फ नचना देवी की जहा मौके पर ही मौत हो गई

वही गंभीर रुप से घायल तूफानी प्रजापति व रोहित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।इलाज के लिए ले जाते समय रोहित ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पहुचे परिजन शव को थाने लाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रोहित अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था।एक ही घटना में दो की मौत से गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर जुट गए।

कार में सवार लोगों की पहचान चालक सत्यम सेठ 30,सूरज गुप्ता 31और कोमल मिश्रा 42 के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

घटना मे मृत महिला का एक मात्र पुत्र हंसराज विश्वकर्मा मुम्बई में रहता है घायल तूफानी उनके भाई का पुत्र बताया गया l

रिपोर्ट – जलील अहमद

 

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई