चंन्दौली सकलडीहा क्षेत्र के धूसखास गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कराने के तीन वर्ष बाद बीतने के बाद भी पेयजल सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द पेयजल सप्लाई नहीं की गई तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे।
शासन स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कराकर हर घर जल नल योजना के तहत पेयजल सप्लाई की जानी है। लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। कहीं पानी टंकी का निर्माण अधर में तो कहीं पाइपलाइन ही नहीं बिछाई गई।तो कहीं कनेक्शन के अभाव में सप्लाई नहीं हो रही है। कमोवेश यही हालत क्षेत्र के धूसखास गांव में 27 अगस्त 2021 को पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ।
जिसको 3 वर्ष पहले ही पूर्ण कर लिया गया। गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई। सोलर पैनल लगाया गया। बाउंड्रीवॉल भी कर दी गई। लेकिन अभी तक कनेक्शन ही नहीं किया गया। जिसके कारण अभी तक गांव में पेयजल सप्लाई ही नहीं की जा रही है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया।लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा पानी सप्लाई चालू होने की रिपोर्ट लगाकर कोरमपूर्तिक्ष कर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।
एक बार फिर जब पूर्व प्रधान विजय मिश्रा ने इसकी शिकायत व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी से की तो हरकत में आए विभागीय अधिकारी गांव में पहुंचकर बिना सप्लाई चालू हुए ही चालू होने का दबाव बनवाकर लिखित लेना चाहते हैं।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी टंकी के पास पूर्व प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द पेयजल सप्लाई नहीं की गई तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सच्चिदानंद मिश्र, परमानंद मिश्रा, राजू यादव, इरशाद अहमद,वीरेंद्र, अरविंद कुमार,राजमती देवी, आरती,शांति, मनोज मिश्रा, विनोद मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे। पानी टंकी में तकनीकी गड़बड़ी,हाइड्रो टेस्टिंग आदि का कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके कारण पेयजल सप्लाई अभी तक नहीं हो पाई है ।दस दिन के अंदर सभी कार्य पूर्ण कर पेयजल सप्लाई करने का काम विभाग द्वारा कर दिया जाएगा।