सकलडीहा चंदौली अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी उदासीन पड़े अधिकारियों की कार्य प्रणाली से नाराज होकर डेढगावा माइनर को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन पिंटू पाल द्वारा साफ़ सफ़ाई कराया गया। बताते चले की डेढगावा माइनर पिछले कई दिनों से करेम तथा घास से भरा पड़ा था।
जिससे किसानों को सिंचाई करने में गंभीर प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही थी। इस संबंध में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर माइनर के सफाई की गुहार भी लगाई गई थी। परंतु अधिकारियों की उदासीनता तथा लापरवाही के कारण माइनर पूरी तरह से घास तथा करेम से भरा पड़ा था।
जिसके क्रम में गुरुवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन पिंटू पाल की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के जेई से चर्चा की गई तथा डेढगावा माइनर की सफाई का कार्य किया गया। इस कार्य में मुख्य रूप से किसान नेता पिंटू पाल लालबहादुर सिंह, दीपक मौर्या ,गणेश सिंह, नीरज अली ,अनिल सिंह, रमवध यादव ,बनारसी यादव, मुखतार यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।