वाराणसी राजातालाब विकास खंड आराजीलाईन के कचनार गांव में धार्मिक महत्ता के पंचकोसी मार्ग के पास स्थित प्राचीन संगम तालाब जर्जर, दुर्दशाग्रस्त व गंदगी होने की जानकारी मिलने पर ब्लाक के बीडीओ राजेश कुमार यादव ने शनिवार को तालाब का निरीक्षण किया। विशालकाय तालाब का ब्लाक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर सफाई करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने पंचायत सचिव चन्द्रभान सिंह को निर्देश दिया कि तालाब के अंदर कूड़ा व झाड़ी एवं पालीथिन को साफ कराया जाए। साथ ही अगल-बगल में रहने वाले नागरिको को चेतावनी दी गई कि अगर कोई व्यक्ति घर का अवजल, कचरा तालाब में या तालाब के अगल-बगल में फेंकता है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तालाब को साफ कराकर पर्यटन विभाग को जिर्णोद्धार का प्रस्ताव देकर इसे आदर्श तालाब बनाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तालाब के चारों तरफ पौधे रोपे जाएंगे और इस तालाब को जिले का आदर्श तालाब बनाया जाएगा। तालाब के आसपास गंदगी की समस्या काफी दिनों से है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की। जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को भी इस बाबत जानकारी मिली जिसके बाद बीडीओ ने तालाब का दौरा कर साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं और शीघ्र ही तालाब का जिर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया है।











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125