वाराणसी जंसा थाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0044/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 191(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण –
1.रामनारायण राजभर उर्फ तुफानी पुत्र स्व0 रामधनी, निवासी ग्राम खमौना, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 54 वर्ष।
2.चौधरी राजभर पुत्र स्व0 रामधनी, निवासी ग्राम खमौना, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 49 वर्ष।
3.रविन्द्र राजभर पुत्र स्व0 रामधनी, निवासी ग्राम खमौना, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 43 वर्ष।
को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण –
दिनांक 09.03.2025 को कूड़ा जलाने के विवाद के दौरान अभियुक्तगण ने एक राय होकर वादी के परिवार को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा एवं रॉड से प्रहार कर मारपीट की, जिससे वादी के परिवार का सदस्य विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में वृद्धि करते हुए धारा 109, 117(2), 190, 191(3) बीएनएस की बढ़ोतरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125