वाराणसी जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव में एक ही जमीन को दोबारा बेचने का मामला प्रकाश में आया है।राजातालाब तहसील का खेल क्यों होते हैं पीड़ित मरने के लिए मजबूर ग्राम सजाई के आराजी नंबर 381 पूर्व के आराजी 513 व 554 का वह अन्य नंबरों के साथ बैनामा चुनरी देवी अपनी दो विधवा बहू का रकम आदि बेचकर कराकर फार्म 23 व धारा 12 मैं खारिज दाखिल कराकर जमीन की जुताई कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है
धारा 52 के प्रकाशन के समय राजस्व कर्मी की गलती से आराजी नंबर 381 पुन: विक्रेता के नाम दर्ज हो गया।जानकारी होने पर रजिस्टर्ड बनाने के आधार पर छूटे नाम को चढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी राजातालाब के यहां 32/38 के तहत कार्यवाही के लिए आवेदन किया।चालाकी से विक्रेता द्वारा पुनः उस जमीन का सत्ता भू माफिया को कर दिया गया उक्त लोगों द्वारा राजस्व कर्मी के मिली भगत से बैनामा कराए हुए जमीन से बेदखल करके चाहरदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है
उप जिलाधिकारी से शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा कहा जा रहा है कि अभी उसका चाहरदिवारी निर्माण हो जाने दीजिए आपका नाम चढ़ जाएगा तो उसकी चहारदीवारी तुड़वा दूंगा जिले के सक्षम अधिकारी एवं मुख्यमंत्री से पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार वर्मा ने अपील की है की इस प्रकरण की सही जांच कर कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138