चन्दौली डीडीयू नगर
रविवार को पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण शुरू हुआ। भूत चित्तमपुर स्थित पोलियो बूथ पर बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। अभियान के पहले दिन अब तक 123 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है, जबकि लगभग 50 बच्चों को खुराक दिया जाना शेष है।

नियमताबाद ब्लॉक प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अभियान की सफलता में एक सप्ताह पूर्व चलाया गया डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान महत्वपूर्ण रहा। प्रत्येक ग्राम सभा में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक किया, जिसका सकारात्मक प्रभाव पहले ही दिन देखने को मिला।

पोलियो खुराक पिलाने को लेकर अभिभावकों में उत्साह और जागरूकता स्पष्ट दिखाई दी। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के दौरान सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114