मुगलसराय में लावारिस मोटरसाइकिल मिलने से हड़कंप रेलवे मेंस कोऑपरेटिव के सामने मिली बाइक, पुलिस जांच में जुटी।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

रेलवे इंडियन गैस/रेलवे मेंस कोऑपरेटिव के सामने एक लावारिस मोटरसाइकिल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया।

यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है, जहां इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। लावारिस बाइक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक की जांच शुरू कर दी है।

लावारिस मिली मोटरसाइकिल का नंबर UP 65EP 2671 है। पुलिस अब इसके मालिक का पता लगाने और यह जानने का प्रयास कर रही है कि बाइक यहां कैसे पहुंची।

इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी गंगाराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल किसकी है और यहां कैसे पहुंची, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई