निस्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद करना ही सबसे बड़ा श्रेष्ठ कार्य है- ब्लाक प्रमुख

Share

चहनियाँ/चंदौली*

विकास खंड चहनिया के खड़ेहरा में शनिवार को अमर ज्योति संस्था के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वहीं कार्यक्रम में अध्यनरत दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत लोकगीत,गजल भजन आदि प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनो द्वारा बैसाखी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़,बैलून फोड़ना,छुकर पहचानो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों व अन्य जरुरतमंद दिव्यांगजनों को 150 कंबल व सात ट्राई साइकिल वितरण व सम्मानित करते हुए कहा की निस्वार्थ भाव से दूसरे की मदद करना ही सबसे बड़ा श्रेष्ठ कार्य है। क्योंकि यह न केवल जरुरतमंदों के जीवन में खुशियां लाता है। बल्कि सेवा करने वाले व्यक्ति को आत्मिक संतोष भी प्रदान करता है। साथ ही उनकी व्यक्तिगत जरुरतों को समझने और उन्हें सम्मानपूर्वक समर्थन देने के लिए उनके माता-पिता व शिक्षकों के साथ मिलकर सहयोग करना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और समाज का हिस्सा बन सकें।

 

 

 

 

 

 

इसी प्रकार समाज के प्रति सेवा भाव रखना हमारा परम कर्तव्य है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ीसेवा है,यह एक महत्वपूर्ण और प्रचलित विचार को दर्शाता है कि दूसरो की निस्वार्थ भाव से मदद करना ही सच्चा सुख व संतोष देता है और यह सेवा मानवता को जोड़ने के साथ ही समाज को बेहतर बनाती है। किसी से कभी घृणा न करें सभी को अपना भाई बहन समझें और उनके साथ प्रेम व करुणा का भाव रखें। हम इनके सहयोग हमेशा करते रहेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, निदेशक प्रेमचंद, कोआर्डिनेटर सुजीत कुमार,आकाश मोर्या, चिंतामणि, रेखा,जया, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई