परीक्षा दिवस पर ट्रैफिक दबाव बढ़ा तो खुद सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल — मैदागिन से कचहरी तक पैदल चलकर संभाली व्यवस्था

Share

वाराणसी। प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते शनिवार को शहर में अचानक बढ़े यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने खुद कमान संभाल ली। मैदागिन चौराहे के आसपास करीब दस परीक्षा केंद्र होने से सड़कें परीक्षार्थियों और अभिभावकों से खचाखच भर गईं। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मैदागिन से कचहरी तक पैदल निरीक्षण किया।

कई किलोमीटर पैदल चलकर लिया ग्राउंड रिपोर्ट
पुलिस आयुक्त ने कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन तक पूरा फील्ड विजिट किया। उन्होंने विभिन्न चौराहों पर पहुंचकर वाहनों की आवाजाही, सिग्नल व्यवस्था, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, डिवाइडर मैनेजमेंट और पुलिस बल की तैनाती की वास्तविक स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया।

अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण में तत्परता से कार्य करें, परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष बल तैनात रखा जाए, वैकल्पिक मार्गों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए और अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा—
“सुरक्षित और सुगम यातायात हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आमजन तथा परीक्षार्थियों को निर्बाध और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना पुलिस का दायित्व है।”

संयुक्त टीमवर्क पर जोर
पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को संयुक्त तौर पर काम करने, दबाव वाले स्थानों की पहचान कर तत्काल कदम उठाने तथा व्यवस्था को और अधिक अनुशासित और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था), अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई