चंदौली सकलडीहा
रजवहा से सटे गांव ताजपुर सभा में उत्तर के तरफ ठीक निकासी के सामने रजवाहा में डौला ना होने के कारण नहर का पानी ओवरफ्लो होने से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का कटान हो गया है। जब कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए सीधा सकलडीहा तहसील को जाती है।
जिस पर हर समय छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता है। डौला और सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन इस जगह पर आवागमन करने वाले राहगीरों और गाड़ियों में अवरोध पैदा होता है। डौला और सड़क क्षतिग्रस्त होने से कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है
इन गंभीर समस्याओं के कारण जनता को आर्थिक क्षति, समय की क्षति, आदि परेशानियों का बेवजह ही सामना करना पड़ता है। वही इस सड़क पर कई विद्यालयों की गाड़ियां भी चलती हैं। समय से विद्यालय न पहुंचने पर बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित होता है। जब जब कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद विभाग के जेई द्वारा बोरी के सहारे सड़क को टिकाया गया है। जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।
जीसको को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से मांग है कि जनहित में इस जगह पर 200 मी प्रोटक्शन वॉल बनाने की मंजूरी प्रदान करें। जिससे आवागमन सुगमता से हो सके और भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119