आप सभीचालक (ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एव इलेक्ट्रीक ऑटो ) साथियों को सूचित किया जाता है

Share

दिनांक 19-11-2025 को संभागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी के सभागार में एआरटीओ सुधांशु कि नेतृत्व मे बैठक हुई, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक यूनियन, बस यूनियन , ट्रक यूनियन के साथियों ने प्रतिभागिता किया!
जिसमें मुख्य रूप से गाड़ियों में आगे सफेद रंग,पीछे लाल रंग तथा दोनों बगल पीला रंग का रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दिया गया, ताकि जाडे के मौसम और कुहासे में एक्सीडेंट बचा जा सके,

एक छोटी सावधानी बरतने से बड़े से बड़ा एक्सीडेंट टल सकता है, जीवन बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ ही जिन गाड़ियों पर रिफ्लेक्शन नहीं होगा उन गाड़ियों पर ₹10000 रुपये तक का चालान यातायात विभाग व परिवहन विभाग द्वारा किया जा सकता हैं, आप सभी चालक साथियों को सूचित किया जाता है कि अपनी -अपनी गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगवा लें निवेदकभगवान सिंह, देवनंदन सिंह, सुभाष सिंह,दीपक सिंह, आनंद अग्रहरि, अजय चौबे तथा अन्य सदस्य उपस्तित रहे,

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई