जौनपुर,
माँ धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
आपका संगठन से जुड़ना हमारे लिए गौरव का विषय है। आपका हमारे ट्रस्ट विकास एवं समाज के उत्थान में नई दिशा और प्रेरणा प्रदान करेंगे। मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार में राष्ट्रीय सचिव ,शैलेश कुमार – {पत्रकार}
मो०-9454439639 को उनके पदों पर नियुक्ति किया गया है।
शुभकामनाओं सहित सुरेश कुमार शर्मा
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार में जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार आपसे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता है।
कि यह संस्था किसी एक का नहीं है। बल्कि सम्पूर्ण भारत में रहने वाले हर एक भाई अपने कर्तव्यों का पालन करते करते हुए उन जरुरतमंदों के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अपने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट की एक अलग पहचान बनायेंगे।
रिपोर्ट – सुरेश कुमार शर्मा









Users Today : 179
Users This Year : 11471
Total Users : 11472
Views Today : 242
Total views : 24362