परोरवा में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Share

-अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव की घटना, एक दिन पहले घर से लापता था युवक

पीडीडीयू नगर

अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजकुमार भारती (18) पुत्र रामकरण निवासी परोरवा के रूप में हुई है। उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि पास में खून सनी ईंट पड़ी थी। पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुट गई है।

परिजनों के अनुसार, राजकुमार सोमवार शाम करीब चार बजे से घर से लापता था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव के बाहर देखा तो सूचना पुलिस को दी। राजकुमार तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था। पिता रामकरण मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां रीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया​ कि युवक की सिर कूंचकर हत्या हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

 

रिपोर्ट – रिम्मी कौर

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई