जज को धमकी भरा ईमेल भेजने पर सिपाही निलंबित

Share

 

लखनऊ 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश को जज की हत्या के संबंध में मेल भेजने के मामले में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय यादव को रविवार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय से की गई। पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी अनुभव मित्तल ने सिपाही के मोबाइल से यह मेल हाईकोर्ट न्यायाधीश को किया था।

इस मामले में सिपाही और अपराधी अनुभव दोनों के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अनुभव मित्तल ट्रेडिंग के नाम पर सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गोसाईंगंज जिला जेल में बंद है। चार नवंबर को वह पेशी पर आया था।

अभिरक्षा में पुलिस लाइन में सिपाही अजय यादव की ड्यूटी थी। कचहरी में अनुभव ने केस का स्टेटस देखने के नाम पर अजय का मोबाइल लेकर महेंद्र के नाम से एक नई मेल बनाकर टाइमर लगा दिया। उसने जेल में बंद कैम्पवेल रोड के रहने वाले आनंदेश्वर अग्रहरी को फंसाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश को मेल किया।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई