दिनांक 8.11.2025 को बंगाली टोला में छात्रों के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें आधिकारिक छात्रों ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश मनी पांडे ने बताया कि भोजपुरी के बहुत ही उत्कृष्ट कलाकार हरिराम द्विवेदी के काव्य पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता बंगाली टोला के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें डेढ़ सौ बच्चों ने हमारे विद्यालय से प्रतिभागी किया और उन सभी बच्चों ने परीक्षा से पूर्व आदरणीय द्विवेदी जी के साहित्य को पिछले कई दिनों तक पढ़ा और जितना उत्साहित का मर्म रहस्य था
उन बच्चों ने उत्साहित के रस को प्रयोग कर समझा और उसे प्रतियोगिता में भाग लिया और इस उत्तर पत्रिका का मूल्यांकन आदरणीय द्विवेदी के सुपुत्र अरुण द्विवेदी के माध्यम से किया जाएगा अन्य विद्वानों का सहयोग लेकर उसे संपन्न कराया जाएगा इसमें जो भी छात्र प्रथम ड्यूटी तिथि आएगा उसको सम्मान किया जाएगा इसका आयोजन अभी और भी अन्य विद्यालयों में किया जाएगा और वहां से भी जो बच्चे प्रथम ड्यूटी तिथि आएंगे इन सभी को लेकर एक गणपति प्रतियोगिता होगी जिसमें विद्वान लोग छात्रों का मूल्यांकन करके फिर एक बार प्रथम ड्यूटी सिटी पुरस्कार दिया जाएगा











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167