चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस की मदद से मुखबीर की सूचना पर थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.11.2025 समय 07.51 बजे बहोरा चन्देल हाल्ट के बाहर थाना धीना से चोरी की चार डीजे मशीन सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1. गोविन्द कुमार पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी ग्राम नवपुरवा सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष के रुप मे हुई हैं। व 02 बाल अपचारी।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि चोरी की गयी मशीनों को बेचकर अपना खर्च पूरा करने के लिए चोरी किया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- बबलू कुमार पुत्र रामजी बिन्द निवासी ग्राम मेढान थाना धीना जनपद चन्दौली द्वारा डीजे की दुकान है। दिनांक 06.11.2025 की रात में अज्ञात चोरो द्वारा बबलू कुमार की दुकान का ताला तोड़कर डीजे की चार मशीन कीमत लगभग एक लाख रूपये की चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 118/2025 धारा 305(a),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गोविन्द कुमार पुत्र श्यामलाल बिन्द निवासी ग्राम नवपुरवा सहेड़ी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
2. 02 बाल अपचारी।
बरामदगी का विवरण-
1.चार डीजे मशीन गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1 उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
3.हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना धीना जनपद चन्दौली
4.का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167