एक बेहतरीन अभिनेत्री, एक बेमिसाल गायिका, एक ऐसी महिला जिसने संजीव कुमार से बेपनाह मुहब्बत की।

Share

एक बेहतरीन अभिनेत्री, एक बेमिसाल गायिका, एक ऐसी महिला जिसने संजीव कुमार से बेपनाह मुहब्बत की। लेकिन संजीव कुमार चाहते थे हेमा मालिनी को, और हेमामालिनी, धर्मेंद्र को चाहती थीं।हेमा मालिनी नहीं मिलीं तो संजीव कुमार ने भी शादी नहीं की,

और सुलक्षणा पंडित को संजीव कुमार नहीं मिले, तो सुलक्षणा पंडित ने भी शादी नहीं की,और संजीव कुमार के निधन के बाद सारी जिंदगी संजीव कुमार की विधवा के तौर पर बता दी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई